NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
अगर बारिश में आपका फोन भीग जाए, तो तुरंत यह उपाए अपनाएं

कई राज्यों में जोरों की बारिश हो रही है और कई जगह होने वाली है। कई बार बारिश के दौरान फोन के सेफ्टी से रखे जाने के बाद भी गीला हो जाता है और इसमें पानी चला जाता है। अगर आपका फोन बारिश में भीग जाए या इसमें पानी चला जाए, तो फोन के साथ अपनाएं यह उपाऐ। जिसके ज़रिए से आप अपने मोबाइल को आसानी से ठीक कर सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं कि वह कौन से उपाए और टिप्स हैं।


ये भी पढ़े-Realme ने लॉन्च किया नया शानदार डिजाइन वाला स्मार्टफोन, 45 दिनों तक मिलेगा बैटरी बैकअप


अगर आपका स्मार्टफोन/फोन पानी या बारिश में भीग जाए, तो उसको तुरंत स्विच ऑफ कर दें। पानी के फोन में चले जाने इसके अंदर चला जाए तो शॉट सर्किट भी हो सकता है। फोन को बिल्कुल भी जांचे नहीं। साथ ही स्वीच ऑफ करने वाले बटन के अलावा कोई और बटन भी न दबाएं।

अगर फोन में पानी चला जाता है तो फोन में शॉर्ट सर्किट का खतरा होता है ऐसे में फोन में लगी हुई बैटरी को निकाल दें, इससे फोन का पावर कट हो जाएगा। अगर आपका फोन में नॉन रिमूवेबल बैटरी है, तो आप फोन को डायरेक्ट स्विच ऑफ कर दें। इसके बाद फोन से कवर, सिम कार्ड, मेमोरी कार्ड को निकाल दें। ऐसा करने से शॉर्ट सर्किट का खतरा कम हो जाता है फिर टिशू पेपर से साफ कर लें। ऐसा करने से अंदर की नमी कम हो जाएगी।


ये भी पढ़े-INDvSA: ऋषभ पंत… तुमसे ना हो पाएगा


टिशू से फोन और एक्सेसरीज को साफ करने के बाद चावलों के बीच में फोन को रख दें। बता दें कि चावल नमी को तेजी से सोख लेता है। सभी एक्सेसरीज को चावल में दबाकर बर्तन में रख दें। फोन को चावल में कम से कम 24 घंटे तक अंदर रखें।

अगर आपके पास सिलिका जेल पेक है जो ज्यादातर जूतों के डिब्बे, थरमस में होता है। तो आप किसी बॉक्स में सिलिका जेल पेक को भी फोन के पास रख दें यह नमी को खत्म करता है। इसमें भी फोन आपको कम से कम 24 घंटे रखना पड़ेगा। इसके अलावा फोन को ड्रायर या फिर हीटर के सामने बिल्कुल न रखें। इससे सर्किट को नुकसान पहुंच सकता है। फोन को इनसे सुखाने की कोशिश बिल्कुल न ही करें।


ये भी पढ़े-Agnipath Scheme Protest: अग्निपथ योजना के विरोध में भारत बंद का ऐलान


गीले फोन में हेडफोन और यूएसबी कनेक्ट बिल्कुल न करें। ऐसा करने से आपका फोन डेड हो सकता है। अगर उसके बाद भी फोन ठीक नहीं हो पा रहा हो तो, तुरंत सर्विस सेंटर पर ले जाकर फोन को दिखाएं।