NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
आईएमडी ने जारी किया अलर्ट, 7 जून से 10 जून तक तेज हवाओं के साथ हो सकती है बारिश

इंडियन मेट्रोलॉजिकल विभाग ने एक बार फिर मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक, 10 जून तक कई राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने दक्षिण-पश्चिम हवाओं के मजबूत होने की वजह से उत्तर पूर्व के राज्यों के साथ देश के पूर्वी राज्यों में अगले तीन दिनों भारी बारिश की संभावना जताई है।

मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून बंगाल की खाड़ी में हलचल पैदा कर निकटतम राज्यों में तबाही मचाने के बाद अब उत्तर पूर्व के कई राज्यों जैसे अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और मणिपुर की तरफ बढ़ रहा है। इसके साथ ही महाराष्ट्र के कई हिस्सों, तेलंगाना, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में भी इसका असर दिखाई देगा।

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 7 जून को नागालैण्ड, मणीपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में तेज बारिश हो सकती है वहीं 8 जून को आंध्र प्रदेश और ओडिशा इससे प्रभावित हो सकती है। जबकि 9 जून को असम, मेघालय, ओडीशा, सब-हिमालयन पश्चिम बंगाल और सिक्किम में तेज बारिश होने संभावना जताई गई है। वहीं पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय इलाकों में बारिश संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग के इस अलर्ट ने लोगों को सतर्क कर दिया है। गौरतलब है कि इससे पहले देश में चक्रवात ‘ताऊते’ और ‘यास’ ने हाल ही में तबाही मचाई है। इन दोनों तूफान की वजह से प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था।