इमरान खान का कश्मीर राग, इस शर्त पर भारत से करेंगे वार्ता
अपने पसंदीदा टॉपिक कश्मीर राग अलापने का पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। उन्होंने एक बार फिर से कश्मीर का राग छेड़ा है। इमरान खान ने कहा है जब तक भारत सरकार जम्मू और कश्मीर को विशेष राज्य के दर्जे को खत्म कर देने वाले कानून को निरस्त नहीं कर देती है, तब तक पाकिस्तान भारत से वार्ता नहीं करेगा।
भारत ने 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को रद्द कर दिया था, जो जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे से जुड़े हुए थे। इमरान खान ने कहा, ‘जब तक भारत पांच अगस्त के फैसले वापस नहीं लेता है… पाकिस्तान की सरकार किसी भी कीमत पर भारत से वार्ता नहीं करेगी।’
इमरान खान एक लाइव प्रसारण सत्र के दौरान आम लोगों के सवालों का जवाब दे रहे थे।
इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भी कहा था कि वर्तमान स्थिति में भारत के साथ कोई भी बातचीत संभव नहीं है, लेकिन अगर नई दिल्ली जम्मू कश्मीर को लेकर अपनी नीतियों और रवैये में बदलाव करती है तो पाकिस्तान भारत से वार्तालाप को तैयार है।
इमरान खान ने कहा, “भारत लगातार कहता रहा है कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और देश अपनी समस्याओं का हल करने में सक्षम है। भारत हमेशा यह भी कहता रहा है कि वह इस्लामाबाद से बातचीत को तभी तैयार होगा जब आतंक का खात्मा हो। भारत ने अपना स्पष्ट रुख बता दिया है कि आतंक और वार्ता साथ-साथ जारी नहीं रह सकते।”
READ IT TOO- इस देश में हुआ सबसे अधिक टीकाकरण, इसके बावजूद तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलें