अफगानिस्तान से सैनिकों की वापसी पर घिरे बाइडेन की इमरान ने की तारीफ
अफगानिस्तान को मझधार में छोड़कर सैनिकों को वापस बुला लेने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को दुनियाभर में आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है।
इस बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने जो बाइडेन के फैसले का बचाव करते हुए कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति का फैसला बहुत समझदारी वाला था और बेकार में ही उनकी आलोचना की जा रही है।
इमरान खान से जब पूछा गया कि राष्ट्रपति बनने के बाद से बाइडन ने उसने संपर्क क्यों नहीं किया तो उन्होंने रुखेपन के साथ कहा, ‘वह व्यस्त व्यक्ति हैं।’
बाद में कहा कि उनसे पूछा जाना चाहिये कि ‘क्या वह इतने व्यस्त हैं कि फोन भी नहीं कर सकते।’ इमरान खान पहले भी बाइडन से महत्व न मिलने पर पहले भी निराशा व्यक्त कर चुके हैं।
बाइडेन से रिश्ते को लेकर किए गए सवाल पर इमरान ने कहा कि उनकी सरकार का अमेरिका से रिश्ता है। उन्होंने कहा, ”हमारे सुरक्षा प्रमुख अफगानिस्तान पर विचार-विमर्श करते रहते हैं।”