NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
रोमांचक मैच में लखनऊ ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया, क्विंटन डी कॉक ने खेली तूफानी पारी

आईपीएल 2022 के 15वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर जीत की हैट्रिक लगाई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने पृथ्वी शॉ की 61 रन की तूफानी पारी की वजह से लखनऊ के सामने 150 रनों का लक्ष्य रखा था। लखनऊ ने इस लक्ष्य को दो गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया। क्विंटन डी कॉक ने लखनऊ के लिए 80 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं युवा टेलेंट आयुष बदोनी ने 3 गेंदों पर 10 रन की छोटी मगर महत्वपूर्ण पारी खेली। शार्दुल ठाकुर की गेंद पर बदोनी ने छक्का लगाकर टीम को यह मैच जीताया। लखनऊ सुपर जाइंट्स इस जीत के बाद अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।

इस मैच में केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पृथ्वी शॉ ने दिल्ली को तूफानी शुरुआत देते हुए सिर्फ 34 गेंदों पर 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 61 रन की पारी खेली थी। दिल्ली को पहला झटका शॉ के रूप में लगा था। इसके बाद वॉर्नर 4 और पॉवेल 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लड़खड़ाती दिल्ली को कप्तान ऋषभ पंत (39) और सरफराज (36) ने संभाला और दिल्ली का 149 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम को भी अच्छी शुरुआत मिली। दोनों सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी की। इसके बाद लखनऊ के लिए बल्लेबाजी करने आए लुइस 13 गेंदों पर सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुए। कुलदीप यादव ने लखनऊ को तीसरा झटका दिया और यहां पर मैच फंसता हुआ भी दिखाई दिया। मगर अंत में क्रुणाल पांड्या ने 14 गेंदों पर 19 रन पारी खेली और टीम को लक्ष्य के नजदीक पहुंचाया और बचा हुआ काम आयुष बदोनी ने कर दिया। क्विंटन डी कॉक को तूफानी पारी कर लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।