रोमांचक मैच में RCB ने KKR को 3 विकेट से हराया, वणिंदो हसारंगा रहे मैच के हीरो
आईपीएल 2022 का छठा मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। एक और बैंगलोर की टीम अपना पहला मुकाबला हार कर आई थी तो दूसरी और कोलकाता की टीम पूर्व आईपीएल विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स को हरा कर आई थी। मगर इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइटराइडर्स को हरा कर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। बैंगलोर ने कोलकाता को 4 गेंद रहते 3 विकेटों से हरा दिया।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी कोलकाता की टीम ने 18.5 ओवर में ही 128 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। कोलकाता की ओर से कोई भी बल्लेबाज़ कुछ खास न कर सका। आंद्रे रसल्ल टीम के टॉप स्कोरर रहे उन्होंने 18 गेंदों पर 3 छक्के और 1 चौके की मदद से 25 रन बनाये। बैंगलोर की ओर से पहली पारी में श्रीलंकाई स्पिनर वणिंदो हसारंगा ने शानदार गेंदबाज़ी की और 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट चटके। आकाश दीप थोड़े महंगे साबित हुए उन्होंने 3.5 ओवर 45 रन देकर 3 विकेट लिया। वही हर्षल पटेल ने 2 और मुहम्मद सिराज ने 1 विकेट लिया।
A low-scoring thriller which RCB has won by 3 wickets with #DineshKarthik hitting the winning runs after a crucial knock by #ShahbazAhmed.#KKR 128 18.5 ov (Russell 25 Hasaranga 4/20 Akash Deep 3/45)#RCB 132/7 19.2 ov (Rutherford 28 Shahbaz 27 Southee 3/20)#RCBvKKR #IPL2022 pic.twitter.com/4Aj7P1aCek
— Circle of Cricket (@circleofcricket) March 30, 2022
129 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम की शुरुवात अच्छी नहीं रही। उमेश यादव और टिम साउथी ने बैंगलोर की ऊपरीक्रम की कमर तोड़ दी। 17 रन के स्कोर पर बैंगलोर ने अपने 3 एहम बल्लेबाज़ों के विकेट खो दिए। जिसके बाद शेर्फन्स रुदरफोर्ड और डेविड विली ने पारी संभालने की कोशिश की मगर सुनील नारायण ने 18 रन के स्कोर पर विली को आउट कर दिया और 62 रन के स्कोर पर आरसीबी के 4 विकेट गिर गए। जिसके बाद बैंगलोर की टीम एक बार फिर से मुशीबत में आ गई। शाहबाज़ अहमद ने 20 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से 27 रन बनाये। अंत में अनुभवी खिलाडी दिनेश कार्तिक ने टीम के लिए मैच ख़तम किया और 3 विकेट से बैंगलोर को मैच जीताया। वणिंदो हसारंगा को शानदार गेंदबाज़ी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।