मीशो से ड्रोन कैमरा ऑर्डर करने पर बिहार में शख्स को मिले 1 किलो आलू; वीडियो हुआ वायरल
नालंदा (बिहार) के एक शख्स का दावा है कि उसने मीशो से ड्रोन कैमरा मंगवाया था लेकिन उसे इसके बदले 1 किलोग्राम आलू डिलीवर किए गए।
ऑनलाइन वायरल हुए वीडियो में डिलीवरी एग्ज़ीक्यूटिव द्वारा पार्सल खोले जाने पर उसमें आलू दिख रहे हैं।
अनसीन इंडिया द्वारा शेयर किया गया एक वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह घटना नालंदा में हुई थी।
ऑनलाइन शॉपिंग करना पड़ा महँगा, युवक ने मंगाया ड्रोन, निकला आलू | Unseen India
पूरा वीडियो- https://t.co/KxZ0RsZwUl pic.twitter.com/s81XVfE5Vb
— UKan (@UKanMovement) September 26, 2022
एक डिलीवरी एक्जीक्यूटिव, पैकेज खोलते हुए दिखाई देता है। वो स्वीकार करता है कि ऑनलाइन रिटेलर ने धोखाधड़ी की है, लेकिन दावा करता है कि उसे यह नहीं पता था कि उत्पाद देने वाली कंपनी की मिलीभगत थी या नहीं।
शख्स ने दावा किया कि ऑर्डर बुक करने के दौरान ही उसने पूरा भुगतान कर दिया था।