ट्रेन की खिड़की से मोबाइल छीनने वाले युवक को बिहार में यात्रियों ने कई किमी तक लटकाए रखा; वीडियो देख कांप जाएगी रूह
बेगूसराय (बिहार) में चलती ट्रेन की खिड़की से मोबाइल छीनने वाले एक युवक को यात्रियों ने पकड़ लिया और कई किलोमीटर तक उसे लटकाए रखा।
यात्रियों के अनुसार, युवक ट्रेन की खिड़की से मोबाइल छीनने की कोशिश कर रहा था और तभी लोगों ने उसके हाथ पकड़ लिए।
वायरल वीडियो साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र स्थित बरौनी-कटिहार रेलखंड के साहेबपुरकमाल स्टेशन का बताया जा रहा है। इसमें एक बदमाश चलती ट्रेन में खिड़की के पास बैठी महिला यात्री का मोबाइल छीनने की कोशिश कर रहा था। उसे यात्रियों ने चलती ट्रेन में ही खिड़की से धर दबोचा और काफी देर तक चलती ट्रेन में खिड़की से लटकाये रखा है।
https://twitter.com/HindustanUPBH/status/1570394190554763264?s=20&t=0NFR1s76OyPcZJ3XJoE4fw
बाद में यात्रियों ने उसे गिरफ्त में लेकर जीआरपी खगड़यिा थाना पुलिस को सौंप दिया। वीडियो में आरोपी हाथ नहीं छोड़ने की गुहार लगाता दिख रहा है।
बताया जाता है कि साहेबपुरकमाल स्टेशन पर मोबाइल, आभूषण छिनतई की लगातार हो रही घटना ने रेल पुलिस को परेशान कर रखा है। शाम होते ही झपट्टा मार गिरोह सक्रिय हो जाता है और किसी न किसी को शिकार बना लेता है और पकड़ में भी नहीं आता है जिससे यात्रियों में भय का माहौल बना रहता है।