NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
जर्मनी में भारत, ब्रिटेन समेत कई देशों पर से यात्रा प्रतिबन्ध को हटाया गया, डेल्टा वैरिएंट के कारण लगाया गया था रोक

जर्मन सरकार ने कोरोना के डेल्टा वैरिएंट को लेकर भारत, ब्रिटेन और पुर्तगाल समेत कई देशों के नागरिकों के लिए यात्रा पर रोक को हटा दिया है।

जर्मनी के स्वास्थ्य मंत्री जेन्स पान ने ये जानकारी दी। स्वास्थय एजेंसी रोबर्ट कोच इंस्टिट्यूट ने बताया कि भारत, ब्रिटेन के अलावा तीन और देशों से रोक हटाए गए है, इन देशों में नेपाल और रूस को भी शामिल किया गया है।

संस्थान ने बताया कि नेपाल और रूस को वीरू वायरस वैरिएंट देश की जगह ज्यादा मामले वाले देशों में रखा गया है। यूरोपिया संघ के ज्यादातर देशों में भारतीय नागरिकों की यात्रा पर रोक थी जिसे अब धीरे धीरे हटाया जा रहा है।

पाबन्दी हटाने का यह फायदा होगा कि जर्मनी के निवासी न होने पर भी इन देशों के नागरिक जर्मनी में यात्रा कर सकेंगे, हालाँकि उन्हें जाँच के नियमों का पालन करना पड़ेगा।

जर्मनी ने इससे पहले वायरस वेरिएंट देश की पालिसी अपनाई थी, जिसके अंदर कोरोना के नए वैरिएंट से प्रभावित देशों से यात्रा पर रोक लगा दी थी। लेकिन जर्मन स्वास्थ्य मंत्री ने पिछले हफ्ते कहा था कि इन देशों में डेल्टा वैरिएंट तेजी से नियंत्रण हो रहा है और अब इन देशों से प्रतिबन्ध हटाया जा सकता है।