एमपी में गर्भवती को अस्पताल ले जा रही एंबुलेंस का बीच रास्ते डीजल खत्म, बीच रास्ते में हुई महिला की डिलीवरी

पन्ना (मध्य प्रदेश) में अस्पताल जा रही ऐम्बुलेंस का डीज़ल खत्म होने के बाद उसमें सवार गर्भवती महिला की बीच सड़क पर डिलीवरी कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

मिल रही जानकारी के अनुसार ये घटना शुक्रवार शाम कि है। बनौली गांव की रहने वाली रेश्मा को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने 108 एंबुलेंस इमरजेंसी सुविधा के लिए फोन किया।

एंबुलेंस गांव पहुंची और महिला को लेकर शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना हुई। लेकिन एंबुलेंस इससे पहले की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचती उससे पहले ही रास्ते में उसका डीजल खत्म हो गया। जिस जगह एंबुलेंस का डीजल खत्म हुआ वो एक सुनसान सड़क थी।

वीडियो में महिलाएं व स्वास्थ्यकर्मी टॉर्च की रोशनी में डिलीवरी कराते दिख रहे हैं। एक अधिकारी ने बताया, “महिला को बाद में दूसरी ऐम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया।”

ऐसा नहीं है कि स्वास्थ्य सेवाओं के बदहाली की यह पहला मामला हो इससे पहले भी दबोह इलाके में ऐसा ही मामला सामने आया था। जब बुजुर्ग की तबीयत खराब होने पर परिजन ने 108 एम्बुलेंस को फोन लगाया। लेकिन एम्बुलेंस नहीं आई मजबूरन बुजुर्ग के बेटे हरिसिंह हाथ ठेले से पांच किलोमीटर का सफर तय कर अपने बीमार पिता को अस्पताल लेकर पहुंचा था।