प्रयागराज में बहन से कहासुनी होने पर पुल से कूदकर जान देने पहुंची युवती, लोगो से ऐसे बचाई जान; देखें वीडियो
प्रयागराज के नैनी में मंगलवार को एक नए पुल की रेलिंग पर चढ़कर यमुना में कूदने जा रही युवती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवती धमकी दे रही है कि अगर कोई भी उसके नजदीक आया तो वह यमुना में कूद जाएगी। युवती को ऐसा कहता देख कोई भी उसके पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। लोग दूर खड़े होकर वीडियो बना रहे थे।
इसी दौरान लोगों ने उस लड़की को बातों में भी उलझाए रखा और उसे नीचे न कूदने कि अपील की। इसी बीच एक युवक अचानक तेजी से पीछे से आया और उस युवती को पकड़कर उसने रेलिंग से नीचे खींच लिया। नीचे आने के बाद भी युवती जान देने पर अड़ी रही।
#WATCH प्रयागराज में नैनी नए पुल की रेलिंग पर चढ़कर यमुना में कूदने जा रही युवती का एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि एक युवक ने उसे पीछे से पकड़कर रेलिंग से नीचे उतार दिया। pic.twitter.com/m5hAco72oS
— Hindustan (@Live_Hindustan) May 31, 2022
इसी बीच कीडगंज पुलिस भी लोगों की सूचना पर वहां पहुंच गई। युवती की काउंसिलिंग के बाद पुलिस ने उसकी मां को सौंप दिया। कीडगंज पुलिस ने कहा कि यह मामला 29 मई का है। कीडगंज की रहने वाली रोशनी नाम की यह युवती तीन बहनें हैं। जिसमे से एक बहन से उसका विवाद हुआ था। गुस्से में आकर वह युवती नैनी के नए यमुना पुल से कूदकर जान देने गई थी।