रांची में महिला दरोगा की हरियाणा के डीएसपी की तरह गाड़ी से कुचलकर मौत

हरियाणा के बाद अब झारखंड की राजधानी रांची से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां पशु तस्करों ने संध्या टोपनो नाम की एक महिला सब-इंस्पेक्टर को वाहन चेकिंग के दौरान कुचलकर उनकी हत्या कर दी। हत्या में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और वाहन को भी सीज़ कर लिया गया है।

रांची के एसएसपी ने इस मामले की जानकारी दी। बुधवार तड़के की यह घटना की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मीयों ने दरोगा के शव को अपने कब्जे में ले लिया। 2018 बैच की तेजतर्रार महिला सब इंस्पेक्टर संध्या टोपनो ओपी के प्रभारी के पद तुपुदाना थाने में तैनात थीं।

यह है पूरा मामला
रात के करीब 2 बजे उन्हें एक सूचना मिली कि जानवरों से भरी एक पिकअप वैन उनके तुपुदाना क्षेत्र में जा रही है। इसे रोकने के लिए इलाके में एंटी क्राइम चेकिंग चलाकर गाड़ियों की तलाशी ली जा रही थी। इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात दरोगा संध्या टोपनो को पिकअप वैन दिखी, चेकिंग के दौरान दरोगा ने वैन को रोकने के लिए इशारा किया।

इसके बाद ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी और पिकएप वैन को रोकने के बजाय दरोगा के ऊपर गाड़ी को चढ़ाते हुए फरार हो गया, जिस कारण दरोगा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। संध्या टोपनो के साथ थाने के दो और पुलिसकर्मी भी चेकिंग के दौरान मौजूद थे।

हांलाकी कुछ समय बाद ही चालक को गाड़ी का पीछा कर गिरफ्तार कर लिया गया और उसका वाहन भी ज़ब्त कर लिया गया। पीछा करते समय पिकअप वैन थोड़ी आगे जाकर पलट गई। पुलिस ने हत्यारे पशु तस्कर की स्पीडी ट्रायल के तहत सजा की मांग करने की बात कही है।

मंगलवार को हरियाणा में खनन माफिया ने डीएसपी को डंपर से कुचला
वहीं इसके पहल बीते दिन मंगलवार को हरियाणा के नूंह जिले में खनन माफिया के द्वारा डीएसपी की डंपर से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। खनन माफिया ने डीएसपी के ऊपर डंपर चढ़ा दिया था, जिस कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। डीएसपी का नाम सुरेंद्र सिंह विश्नोई है। यह घटना गुरुग्राम से सटे नूंह जिला के तावडू थाना क्षेत्र के गांव पचगांव में हुई थी। डीएसपी मूल रूप से हिसार के रहने वाले थे।