पिछले 24 घंटे में 1.86 लाख नए केस दर्ज , देश में 44 दिन बाद सबसे कम मामले आए

देश में कोरोना की दूसरी लहर की रफ़्तार दिन प्रतिदिन धीमी पड़ती जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 1 लाख 86 हजार नए कोरोना केस आए और 3558 संक्रमितों की जान चली गई है। वहीं 2 लाख 59 हजार 459 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। यानी कि बीते दिन 76,755 एक्टिव केस कम हो गए। इससे पहले बुधवार को 211,298 लाख नए केस दर्ज किए गए थे और 3847 संक्रमितों की मौत हुई थी। ऐसे में यह राहत भरी खबर है कि देश में 44 दिनों बाद कोरोना वायरस के सबसे कम नए मामले सामने आए हैं।

भारत में कोरोना के 1,86,364 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,75,55,457 हुई। 3,660 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,18,895 हो गई है। 2,59,459 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,48,93,410 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 23,43,152 है।

मालूम हो कि 27 मई तक देशभर में 20 करोड़ 46 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 18 लाख 85 हजार 805 टीके लगाए गए। वहीं अबतक 33 करोड़ 90 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन 20.70 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 8 फीसदी से ज्यादा है।