नीति आयोग के इस इंडेक्स में पहले स्थान पर गुजरात, झारखंड और मध्यप्रदेश का बुरा हाल

हाल ही में हुए नीति आयोग के निर्यात तैयारी सूचकांक 2021 के दूसरे संस्करण में गुजरात ने पहला स्थान बरकरार रखा था। अब एक और सूचकांक में गुजरात नंबर वन राज्य बनकर उभरा है। गुजरात ने नीति आयोग के राज्य ऊर्जा एवं जलवायु सूचकांक – चक्र 1 में बड़े राज्यों की सूची में प्रथम स्थान हासिल किया है।

झारखंड और मध्य प्रदेश सबसे पीछे

इस सूचकांक का मकसद छह मानकों के आधार पर राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों की रैंकिंग तय करना है, जिसमें ऊर्जा दक्षता बिजली वितरण कंपनियों का प्रदर्शन और ऊर्जा की पहुंच शामिल हैं। नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार गुजरात के बाद केरल और पंजाब का स्थान है। वही इस सूची में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और झारखंड जैसे राज्य अंतिम स्थान पर रहे है।

छोटे राज्यों में गोवा सबसे ऊपर

छोटे राज्यों की सूची में गोवा में सबसे ऊपर है। उसके बाद त्रिपुरा और मणिपुर का नंबर है।

क्या है यह छह मानक

इन मानकों में (1) बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) का प्रदर्शन, (2) ऊर्जा की पहुंच, वहनीयता तथा विश्वसनीयता, (3) स्वच्छ ऊर्जा पहल, (4) ऊर्जा दक्षता, (5) टिकाऊ पर्यावरण तथा (6) नई पहलें शामिल हैं। इस सूची के माध्यम से राज्य और केंद्र शासित प्रदेश अपने मानक की तुलना कर सकेंगे और बेहतर नीति व्यवस्था विकसित करने में सक्षम होंगे।