IPL2022: पंजाब के लिए आज करो या मरो का खेल, तगड़ी होगी भिड़ंत

आईपीएल 2022 के 48 वे मुकाबले में आज सीजन का सिर्फ एक मैच हारने वाली टीम गुजरात टाइटंस की भिड़ंत पंजाब किंग्स से होनी है। गुजरात ने इस सीजन अभी तक 9 मैच खेले हैं और 8 मैच जीतने में सफल रही है। यही कारण है कि वो अंक तालिका में 16 अंकों के साथ पहले स्थान पर बनी हुई है। वहीं पंजाब किंग्स ने 9 मैच खेले हैं और 4 मैच में जीत दर्ज कर पाई है। 8अंकों के साथ अंक तालिका में नीचे से तीसरे स्थान पे बनी हुई है l

इसमें कोई दो राय नहीं है कि गुजरात के इस शानदार प्रदर्शन का कारण विपरीत परिस्थितियों में भी दमदार वापसी करना है। राहुल तेवतिया, डेविड मिलर, राशिद खान हों या कप्तान हार्दिक पंड्या, इन सभी ने अब तक टूर्नामेंट में मैच विजेता प्रदर्शन किया है। यदि कोई एक खिलाड़ी नाकाम हो जाता है तो दूसरा बखूबी जिम्मेदारी निभाता है। हार्दिक ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ जीत के बाद कहा था, यह इस टीम की खूबसूरती है खिलाड़ियों ने दिखाया है कि वे मुश्किल परिस्थितियों में भी क्या कर सकते हैं. हमने ऐसा करने के लिए हमेशा उनका हौसला बढ़ाया।

पंजाब के लिए आज का मैच करो या मरो वाला होने वाला है। ऐसे में पंजाब, गुजरात के विजय रथ को रोकने की पूरी कोशिश करेगी ऐसे में ये मुकाबला बेहद दिलचस्प होने की संभावना है।

Gujarat Titans Probable XIs: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, प्रदीप सांगवान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी

Punjab Kings Probable XIs: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह