यूपी में महिला टीचर को ‘अब बदमाशी नहीं करूंगा’ कहता दिखा बच्चा, वायरल हुआ वीडियो

प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) के एक स्कूल का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें अपनी टीचर को ‘किस’ देकर एक बच्चा उन्हें मनाता हुआ दिख रहा है।

वीडियो में टीचर से माफी मांगते हुए बच्चा बार-बार कह रहा है, “अब बदमाशी नहीं करूंगा।” टीचर ने ‘यूपी तक’ को बताया कि उन्होंने ऐक्टिंग कर कहा था, “मैं नाराज़ हूं आपसे, बात नहीं करूंगी।”

इस क्यूट वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म ट्विटर पर @ChapraZila हैंडल से पोस्ट किया गया। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है,’बचपन में ऐसा स्कूल क्यों नहीं था?’

इस वीडियो को अब तक 14 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 45 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।

कमेंट में यूजर्स ने टीचर की तारीफ कर लिखा- टीचर एक बेहतरीन इंसान हैं। ऐसे शिक्षकों का सम्मान होना चाहिए, जो मासूम बच्चों के साथ इतने प्यार से पेश आते हैं।

वहीं कई लोगों ने यह लिखा कि टीचर ने बच्चों को परेशान किया।