NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
यूपी में सीएम योगी ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर 30 करोड़ पेड़ लगाने का रखा लक्ष्य

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लखनऊ में वृक्षारोपण किया। उन्होंने कहा, “पर्यावरण है तो प्रकृति भी है। प्रकृति है तो जीव सृष्टि भी है। विगत वर्ष कोविड के बावजूद 25 करोड़ से अधिक वृक्षारोपण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।”

उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी हम लोगों ने 30 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा है जो वन महोत्सव के कार्यक्रम जुलाई के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ होंगे। प्लास्टिक पर्यावरण के लिए कहीं न कहीं हानिकारक है इसलिए हमने प्रदेश में प्लास्टिक प्रतिबंधित किया है ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योगी आदित्य नाथ को जन्मदिन की बधाई दी। वही मुख्यमंत्री ने दिया एक ही दिन में 25 करोड़ वृक्ष लगाने का लक्ष्य, जुलाई के प्रथम सप्ताह में होगा वृक्षारोपण, गंगा यमुना के तटवर्ती किसानों को खेतों में वृक्षारोपण पर मिलेगी सरकारी सहायता आज पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने आवास पर पौधरोपण कर संदेश दिया। जुलाई के प्रथम सप्ताह में 1 दिन में 25 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। पूरे सीजन में 30 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। सभी फलदार छायादार और इमारती लकड़ी वाले पौधे होंगे।