दुनिया का सबसे खूबसूरत घोड़ा किस देश में पाया जाता है?

हमारे देश भारत में हमेशा कॉम्पटेटिव एग्जाम होती रहती है। हर एग्जाम में जनरल नॉलेज से जुड़े बहुत से ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो काफी ट्रिकी होते हैं। जबकि उनके जवाब बेहद ही आसान होते हैं। प्रतियोगी परीक्षा में जनरल नॉलेज, जनरल अवेयरनेस और करंट अफेयर्स के अलावा ऐसे सवाल होते हैं जो हमारी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े होते हैं।

हमेशा ही छात्र अपने परीक्षा के तैयारी के दौरान इन चीज़ो को पीछे छोड़ देते है। और इतने आसान से सवालो का जवाब देने में असक्छम रहते है। हमारे देश में हमेशा कहि ना कहि, कोई ना कोई कॉम्पटेटिव एग्जाम होते रहते है। ऐसे में छात्र अपनी तैयारी में सिर्फ मेन सब्जेक्ट पर ही फोकस करते है। और जनरल नॉलेज के तरफ ध्यान भी नहीं देते। तो वही कई छात्र ऐसे होते है जो समझ ही नहीं पाते की वह अपनी तैयारी में जनरल नॉलेज में क्या क्या पढ़े है। इसलिए आज हम आपके लिए जनरल नॉलेज के कुछ ऐसे सवाल और उनके जवाब लाए है। जिनके आधार पर आपको आपके एग्जाम में बहुत सहायता मिलेगा।

1. सवाल: देश भारत में प्रिंट और टीवी की प्रमुख मीडिया कंपनियों के संगठन डिजिटल न्यूज पब्लिशर्स एसोसिएसन का अध्यक्ष किसे चुना गया है बताइये?

जवाब: तन्मय माहेश्वरी को

2. सवाल: बताइये हाल ही में इस दुनिया के किस देश ने हेलिना गाइडेड-मिसाइल सिस्टम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है?

जवाब: देश भारत ने राजस्थान में पोखरण रेंज में दुनिया के सबसे उन्नत टैंक रोधी हथियारों में से एक हेलिना गाइडेड-मिसाइल सिस्टम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है।

3 सवाल: देश भारत सरकार द्वारा भविष्य में परमाणु ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए कितने नए स्थलों के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी गई है?

जवाब: पांच नए स्थलों

4. सवाल: इस पूरी दुनिया में जंगली जानवरों को कानूनी अधिकार देने वाला पहला देश कौन बना है?

जवाब: अमेरिकी देश

5 सवाल: इस पूरे दुनिया में विश्व पार्किंसंस दिवस (World Parkinsons Day) किस दिन मनाया जाता है?

जवाब: हर साल 11 अप्रैल को

6. सवाल: बताइये देश भारत के किस राज्य सरकार ने सरकारी स्कूलों में नौ से बाहरवीं की हिंदी एवं संस्कृत पुस्तक में गीता सार पाठ्यक्रम शामिल करने की घोषणा की है?

जवाब: हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में

7. सवाल: महिला टेनिस संघ रैंकिंग में कौन सी खिलाड़ी ने शीर्ष रैंकिंग हासिल कर ली है बताइये ?

जवाब: पोलैंड की युवा स्टार खिलाड़ी इगा स्वांतेक ने

8. सवाल: बताइये किन दो भारतवाशियों को ग्रैमी अवार्ड्स 2022 में अवार्ड प्रदान किया गया है बताइये नाम ?

जवाब: रिकी केज को डिवाइन टाइड्स के लिए

9. सवाल: इस पूरी दुनिया का सबसे खूबसूरत घोड़ा किस देश में पाया जाता है ?

जवाब: तुर्की देश में