हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के आवास और दफ्तर पर इनकम टैक्स की रेड, जाने पूरी खबर
बुधवार सुबह हीरो मोटोकॉर्प चेयरमैन पवन मुंजाल समेत कई बड़े अधिकारियों के ठिकानो पर आयकर विभाग ने छापे मारे हैं। खबर है कि गुरुग्राम स्थित दफ्तर और आवास पर सुबह से ही तलाशी जारी है। इधर, बाजार पर रेड की खबर का सीधा असर पड़ा है। बुधवार को कंपनी के शेयर में खासी गिरावट दर्ज की गई। फिलहाल, IT विभाग और कंपनी की ओर से इस कार्रवाई के बारे में आधिकारिक रूप से जानकारी साझा नहीं की गई है।
भाषा के मुताबिक, बुधवार को अधिकारियों ने बताया कि हीरो मोटोकॉर्प समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं चेयरमैन मुंजाल और अन्य प्रवर्तकों के कार्यालय एवं आवासीय परिसरों पर आयकर विभाग द्वारा छापे मारे गए हैं। छापे की यह कार्रवाई दिल्ली, गुरुग्राम और अन्य शहरों में स्थित परिसरों पर की जा रही है। कंपनी और उसके प्रवर्तकों के वित्तीय दस्तावेजों एवं अन्य कारोबारी लेनदेन पर आयकर विभाग के अधिकारियों की टीम गौर कर रही है।
भास्कर LIVE अपडेट्स:हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के घर और ऑफिस पर इनकम टैक्स की रेड, शेयर 2% तक टूटेhttps://t.co/UHLTBofRrY#IT #raid #pawanmunjal #HeroMotoCorp pic.twitter.com/kc5bS39YlE
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) March 23, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंजाल पर फर्जी खर्च दिखाने के आरोप हैं। कहा जा रहा है कि दस्तावेजों में कुछ फर्जी खर्चों की जानकारी आयकर विभाग को भी मिली है। हाल ही में रियल एस्टेट फर्म के दिल्ली-एनसीआर, चंडीगढ़, लुधियाना, लखनऊ और इंदौर में 45 अन्य ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापामार कार्रवाई की थी। उस दौरान 25 करोड़ रुपये से ज्यादा की बेहिसाब नकदी और 5 करोड़ रुपये के आभूषण भी ज्बत किए थे।