भारत में कोविड़-19 के संक्रमित मामलों में बढ़ोत्तरी; आया लगभग 18 फीसदी उछाल
भारत में कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी देखी गई है। पिछले 24 घंटो में संक्रमण के मामलों में लगभग 18 फीसदी का उछाल आया है। बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में 2,927 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश में 32 लोगों की मौत हुई है।
फिलहाल देश में एक्टिव मामलों की संख्या 16,279 है, लेकिन राहत की बात है कि 2,252 मरीजों को पिछले 24 घंटो में कोरोना संक्रमण से मुक्ति मिली चुकी है.।वर्तमान में रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत है.
देश की राजधानी दिल्ली में भी मामले तेजी से बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,204 नए मामले सामने आए वहीं एक व्यक्ति की मौत हुई है। इससे पहले दिल्ली में सोमवार को 1,011 कोरोना के नए मामले सामने आए थे और एक व्यक्ति की मौत हुई थी जबकि सकारात्मकता दर बढ़कर 6.42 प्रतिशत हो गई थी। राजधानी दिल्ली में वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 18,77,091 और मृतकों की संख्या 26,169 है।
भारत के औषधि महानियंत्रक ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने मंगलवार को 6-12 वर्ष के बच्चों के लिए भारत बायोटेक की Covaxin के इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति दे दी है। DCGI ने वैक्सीन निर्माता को प्रतिकूल घटनाओं के डेटा सहित सुरक्षा डेटा को पहले दो महीनों में हर 15 दिनों में उचित विश्लेषण के साथ पेश करने का निर्देश भी दिया है.
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के मुताविक 6 से 12 आयुवर्ग के लिए ‘कोवैक्सीन’ और 5 से 12 आयुवर्ग के लिए ‘कार्बवैक्स’ व 12 से ऊपर के आयुवर्ग के लिए ‘ज़ायकोव-डी’ की 2 डोज को मंजूरी मिल गई है।