NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
Ind vs Eng: इंग्लैंड का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला, दोनों टीमों में हुए ये बदलाव; जानिए प्लेइंग-11

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले चौथे टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। भारतीय टीम पहले बल्लेबाज़ी करेगी। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच आज से लंदन के मशहूर ‘द ओवल’ मैदान में शुरू हो गया है।

दोनों टीमों में 2-2 बदलाव किए गए हैं।

मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं उनकी जगह उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर को मौका मिला है।

वहीं इंग्लैंड ने जोस बटलर और सैम कर्रन की जगह क्रिस वोक्स और ओले पोप को प्लेइंग इलेवन में स्थान दिया है।

बता दें कि कप्तान विराट कोहली ने चार तेज़ गेंदबाजों और एक स्पिनर के साथ मैदान पर उतरने का फैसला किया है।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-

भारत – केएल राहुल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, और मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड – हसीब हमीद, रोरी बर्न्स, डेविड मलान, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), ओली पोप, मोईन अली, क्रिस वोक्स, ओली रॉबिन्सन, क्रेग ओवरटन और जेम्स एंडरसन।

सीरीज 1-1 की बराबरी पर

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच बारिश के वजह से ड्रॉ हो गया था। लेकिन दूसरे मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की थी। वहीं तीसरे मैच में इंग्लैंड ने शानदार वापसी करते हुए भारत को हरा दिया था।