IND VS ENG: भारतीय टीम तोड़ सकती है 1986 का रिकॅार्ड, इस खिलाड़ी पर होगी सबकी नज़रें
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच जारी है मैच का दूसरा दिन आज बर्मिंघम में खेला जाएगा। बता दें पहले दिन टीम इंडिया ने 7 विकेट खोकर 338 रन बनाए हैं। खास बात ये है कि ये इस मैदान पर टीम इंडिया का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले 1986 में भारत ने इस मैदान पर 390 रन बनाए थे और वह टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था।
It's Stumps on the opening Day of the #ENGvIND Test at Edgbaston! @RishabhPant17 put on an absolute show to score a cracking 146. ? ? @imjadeja remains unbeaten on 83. ? ?#TeamIndia post 338/7 on the board at the close of play.
Scorecard ▶️ https://t.co/xOyMtKrYxM pic.twitter.com/4wSDG6EMa3
— BCCI (@BCCI) July 1, 2022
भारतीय टीम कभी यहां 400 रन नहीं बना पाई है। इसके अलावा जितने भी टेस्ट मैच टीम इंडिया ने इस मैदान पर खेले हैं। सभी मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। मैच में पंत के आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा 83 रन बनाकर नाबाद हैं। उनका साथ मोहम्मद शमी दे रहे हैं। वहीं, इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए। आज जडेजा के बल्ले से भी शतक आने की उम्मीद है। साथ ही साथ इंडियन टीम से 400+ रन बनाने की उम्मीद है। यदी टीम इंडिया 400 रन बनाने में कामयाब हे जाती है तो इस मैदान पर आज तक का सबसे अधिक स्कोर होगा। ऐसे में सबकी नजरें रवींद्र जडेजा पर टीक हैं अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या जडेजा ये कारनामा कर दिखाते हैं?
.@RishabhPant17 scored a stunning 146 as he brought up his 5⃣th Test ton & was our top performer from Day 1 of the #ENGvIND Edgbaston Test. ? ? #TeamIndia
A summary of his knock ? pic.twitter.com/31d1j8yBgo
— BCCI (@BCCI) July 1, 2022
मैच के पहले दिन टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन ऋषभ पंत ने बनाए। उन्होंने 146 रन की शानदार पारी खेली। एक समय टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 98 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे। यहां से पंत और जडेजा ने छठे विकेट लिए 222 रनों की साझेदारी कर डाली। ये इंग्लैंड के खिलाफ इस विकेट के लिए टीम इंडिया की सबसे बड़ी साझेदारी है।
When Twitter went abuzz post the @RishabhPant17 blitz ⚡⚡?#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/RCuVwRmy34
— BCCI (@BCCI) July 1, 2022
ऋषभ ने अपनी पारी में 111 गेंदों का सामना किया और 19 चौके और चार छक्के लगाए। उन्होंने 89 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था। यह उनके करियर का 5वां टेस्ट शतक है। इंग्लैंड ने खिलाफ इस फॉर्मेट में उन्होंने तीसरा शतक जमाया है। वहीं, रवींद्र जडेजा ने करियर की 18वीं हाफ सेंचुरी जमाई
FIFTY for @imjadeja ??
He joins the party with his 18th Test half-century.
Live – https://t.co/xOyMtKJzWm #ENGvIND pic.twitter.com/9QwPkvfcTB
— BCCI (@BCCI) July 1, 2022
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का खराब फॉर्म जारी है। इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट की पहली पारी में विराट के बल्ले से 19 गेंद में सिर्फ 11 रन निकले। वह मैथ्यू पॉट्स की गेंद पर बोल्ड हो गए। विराट ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद को छोड़ना चाहते थे, लेकिन बॉल ने बल्ले का किनारा लिया और विकेट पर लग गई। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि कोहली के 71वें शतक का इंतजार अब भी उनके फैंस को है। उन्होंने अपना आखिरी शतक 23 नवंबर 2019 को बनाया था।