IND vs ENG: भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री हुए कोरोना पॉजिटिव, बढ़ेगी टीम इंडिया की मुश्किलें
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट जारी है। इसी बीच भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री आरटी पीसीआर टेस्ट में कोरोना संक्रमित पाये गए हैं। और अब उन्हें 10 दिनों के लिए आइसोलेशन में रहना होगा।
ANI के सूत्रों के अनुसार रविवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट में रवि शास्त्री पॉजिटिव पाये गए थे। जिसके बाद रवि शास्त्री समेत भारतीय टीम के कुछ स्पोर्ट स्टाफ को आइसोलेट किया गया था। जिसमें बॉलिंग कोच भरत अरुण, फील्डिंग कोच आर श्रीधर शामिल थें।
सोमवार को रवि शास्त्री, भरत अरुण और कोच आर श्रीधर की आरटी पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है।
जानकारी के अनुसार रवि शास्त्री ने अपनी पुस्तक के विमोचन में हिस्सा लिया था जिस दौरान वह कोरोना संक्रमित हो गए।
बता दें कि टीम के बाकी सभी खिलाड़ियों का दो बार रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया, रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही उन्हें खेलने की अनुमति दी गई।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा इंग्लैंड दौरे पर साथ गए खिलाड़ियों के परिवार और बच्चों को लेकर चिंता में हैं। आकाश चोपड़ा ने ट्वीट कर कहा कि दौरे पर जाने वाली टीम में कोरोना केस मिलना काफी तनावपूर्ण हो सकता है। यहां तक कि पूरी तरह से वैक्सीन लेने वाले लोगों के लिए भी।
उन्होंने कहा कि रवि शास्त्री ने भी दोनों वैक्सीन की डोज़ ली थी, मगर फिर भी इस महामारी की चपेट में आ गए। याद रखें कि ज्यादातर खिलाड़ी अपने परिवार और छोटे बच्चों के साथ है।
Covid positive cases in your touring party can be very stressful…even for the fully vaccinated people. Ravi was and breakthrough infection has happened. Remember most players are with their families…little ones. Kudos to the team for not allowing that to distract them #EngvInd
— Wear a Mask. Get Vaccinated, India (@cricketaakash) September 6, 2021
बता दें कि रवि शास्त्री अब मैनचेस्टर में होने वाले सीरीज के 5वें और अंतिम टेस्ट मैच के लिए टीम के साथ नहीं जाएंगे। साथ ही कोच भरत अरुण और श्रीधर भी अब मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट 10 सितंबर से खेला जायेगा।