IND vs NZ 1st Test: दीपक चाहर ने प्रैक्टिस के दौरान अपनी स्विंग और बाउंस से सबको किया हैरान, देखे वीडियो

भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका दौरे पर अपना पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से खेलना है। सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में दोनों टीमों के बीच यह टेस्ट मैच खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय खिलाड़ी जमकर प्रैक्टिस कर रहे है। तेज गेंदबाज दीपक चाहर भारतीय टीम के साथ स्टैंड बाई बॉलर के रूप जुड़े हुए हैं और वह भारतीय टीम के बल्लेबाजों को प्रैक्टिस करवा रहे हैं। 29 साल के दीपक ने प्रैक्टिस के दौरान अपनी स्विंग और बाउंस से सभी को काफी प्रभावित कर रहे हैं।

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले दीपक ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में दीपक रेड बॉल से टीम इंडिया के बल्लेबाजों को नेट पर बॉलिंग कर रहे हैं। इस दौरान वह अपनी शानदार स्विंग और बाउंस से बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ा कर रहे हैं। चाहर की गेंदबाजी पर भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा और प्रियांक पांचाल बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते नज़र आए। चाहर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, ‘रेड बॉल मजेदार है।’

चाहर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। साथ ही फैन्स भी इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। चाहर ने अभी तक भारत के लिए केवल व्हाइट बॉल में इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है। चाहर ने भारत के लिए अबतक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। चाहर का यह कैप्शन कि रेड बॉल काफी मजेदार है, दर्शाता है कि वह टेस्ट क्रिकेट में भी भारत के लिए डेब्यू करना चाहते हैं। चाहर के अलावा नवदीप सैनी, सौरभ कुमार और अरजान नागवासाला भी स्टैंड बाई के रूप में टीम इंडिया के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है।


READ ALSO –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn


एक्टर धर्मेंद्र ने अपने बेटे सन्नी देओल की गर्लफ्रेंड को किया किस, जानें क्या है पूरा मामला