IND vs NZ: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 132 साल बाद हुआ ऐसा कारनामा, दो मैचों की सीरीज में 4 खिलाड़ियों ने की कप्तानी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस टेस्ट सीरीज के दौरान एक खास रिकॉर्ड बना। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब टेस्ट मैचों की सीरीज में 4 खिलाड़ियों ने टीम की कप्तानी की हो। विराट कोहली ने लंबे रेस्ट सेशन के बाद दूसरे टेस्ट में कप्तान के तौर पर वापसी की है। वही न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन चोट की वजह से दूसरे टेस्ट से बाहर हैं। जिसकी वजह से टॉम लाथम उनकी जगह दूसरे टेस्ट में कप्तानी कर रहे हैं।

अजिंक्य रहाणे ने पहले टेस्ट में कोहली के रेस्ट करने के कारण भारतीय टीम की कप्तानी की थी। कानपुर में दोनों टीम के बीच खेला गया ये टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। टेस्ट क्रिकेट में 1989 में यानि 132 साल पहले दो टेस्ट की सीरीज में 4 खिलाड़ियों ने कप्तानी की थी। ये सीरीज साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच इंग्लैंड में खेला गया था। पहले टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तानी ऑबरी स्मिथ और साउथ अफ्रीका के कप्तानी ओवेन डुनेल ने की थे। सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट में साउथ अफ्रीका की कप्तानी विलियम मिल्टन ने और इंग्लैंड की कप्तानी मोंटी बोडेन ने संभाली थी।

दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान विराट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आउटफील्ड में नमी के कारण मैच देरी से शुरु हुआ। भारत के लिए ओपनर्स शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल ने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलवाई मगर पटेल ने शुभमन गिल को 44 रन पर आउट कर दिया जिसके बाद भारत का मिडिल आर्डर कुछ खास नहीं कर सका। पहले दिन के खेल के बाद भारत ने 221 रन पर 4 विकेट गवाए है। भारत के लिए मयंक अग्रवाल ने 246 गेंदों पर 120 रन बना कर नाबाद है।