IND vs NZ: भारतीय टीम को बड़ा झटका, टेस्ट मैच से पहले इंजरी की वजह से बाहर हुए केएल राहुल
भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में गुरुवार से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट खेला जाएगा। भारतीय टीम को पहले टेस्ट से ठीक पहले बड़ा झटका लगा है। केएल राहुल इंजरी की वजह से पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई सूत्रों ने ये जानकारी दी है। पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा भी नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में भारत के लिए ये बहुत झटका है। हालांकि उन्हें किस तरह की चोट लगी है इस बारे में पता नहीं चला है।
मंगलवार को ग्रीन पार्क में टीम इंडिया ने प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया था। केएल राहुल ने इसमें हिस्सा नहीं लिया था। शुभमन गिल को टीम के नेट सेशन के दौरान मयंक अग्रवाल के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत करते हुए देखा गया। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा ने बैटिंग की। वो पहले टेस्ट में टीम इंडिया के उपकप्तान बनाए गए हैं। माना जा रहा है कि श्रेयस अय्यर या सूर्यकुमार यादव में कोई एक टेस्ट मैच में डेब्यू करेगा और मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करेगा।
केएल राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में नहीं खेले थे। उन्हें इस मैच में आराम दिया गया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो टी-20 मैचों में उन्होंने रोहित शर्मा के साथ मिलकर भारत को ठोस शुरुआत दिलाई थी। विराट की गैरमौजूदगी मेैं अजिंक्य रहाणे भारत की तरफ से पहले टेस्ट में कप्तानी करेंगे। सूर्यकुमार यादव को टीम के साथ जोड़ा गया है। वो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी टीम इंडिया से जुड़े थे।