NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
IND vs NZ: विराट कोहली के विकेट पर छिड़ा विवाद, अंपायर के फैसले से फैंस नाराज़

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट में बिना खाता खोले ही आउट होकर पवेलियन लौट गए। लेकिन विराट के विकेट पर विवाद सा छिड़ गया है। एजाज पटेल की गेंद पर ऑनफील्ड अंपायर अनिल चौधरी ने विराट को आउट करार दिया, लेकिन विराट ने बिना समय गवाए डीआरएस ले लिया। विराट को इस बात को लेकर पूरा विश्वास था कि गेंद उनके पैड पर लगने से पहले उनके बल्ले से लगी है। लेकिन थर्ड अंपायर ने बहुत देर रिप्ले देखने के बाद ऑनफील्ड अंपायर के फैसले के साथ देने का फैसला लिया। इसको लेकर सोशल मीडिया पर क्रिकेट प्रेमियों का गुस्सा दिख रहा है।

दरअसल रिप्ले में ऐसा लगा कि गेंद बल्ले और पैड दोनों पर एकसाथ लगी है। अगर गेंद पैड से पहले लगती, तो साफ तौर पर विराट आउट होते, मगर बैट से लगकर पैड पर गेंद जाती, तो विराट नॉटआउट होते। मगर रिप्ले में कहीं से भी यह नहीं दिखा कि गेंद पहले पैड पर लगी है। फैन्स अनिल चौधरी और थर्ड अंपायर के फैसले से पूरी तरह नाराज़ हैं और खुद कप्तान कोहली भी अंपायर के इस फैसले से काफी निराश दिखे।

दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। भारत के ओपनर्स शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल ने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत भी दिलाई। दोनों बल्लेबाज़ों ने पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़े। पटेल ने शुभमन गिल को 44 रन पर आउट हुए। इसके बाद पटेल ने अपने अगले ही ओवर में चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली को खाता तक खोलने नहीं दिया और दोनों को पवेलियन भेजकर टीम इंडिया को बैकफुट पर ढकेल दिया। विराट और पुजारा दोनों ही बिना खाता खोले आउट हुए।