IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान को दिया 238 रनों का लक्ष्य, आराध्य यादव ने जड़ा अर्धशतक

अंडर-19 एशिया कप के मैच में भारतीय टीम ने अपने चिर प्रतद्विंद्वी पाकिस्तान के सामने जीतने के लिए 238 रनों का लक्ष्य रखा है। पाकिस्तान ने भारतीय टीम को 49 ओवर में 237 रनों पर ऑल आउट कर दिया। भारत की तरफ से आराध्य यादव ने सर्वाधिक 50 रन बनाए। उनके अलावा ओपनर बल्लेबाज हरनूर सिंह ने 46 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान की तरफ से सैयद जीशान जमीर ने सर्वाधिक पांच विकेट लिए।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। महज 96 रनों के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन में लौट गई। पिछले मैच के हीरो हरनूर सिंह को छोड़ कर भारत का टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर पूरी तरफ विफल रहा। इसके बाद कौशल तांबे और आराध्य के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। कौशल तांबे ने टीम के खाते में 32 रन जोड़े। उनके अलावा राजवर्धन हनगरगेकर ने अंतिम ओवरों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 20 गेंद में 30 रन जोड़े।

भारत ने अंडर 19 एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की थी। भारत ने गुरुवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 15 रनों से मात दी थी। भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए हरनूर के शतक और कप्तान यश धुल के अर्धशतक की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट खो कर 282 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया था। 283 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए उसने यूएई को 34.3 ओवर में 128 रन पर ऑलआउट कर दिया।


READ ALSO –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn