Ind Vs Pak: पाकिस्तान की हार के बाद खुशी नहीं रोक पाया ये अफगानी फैन; वीडियो वायरल

एशिया कप के मैच में रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत के बाद टीवी स्क्रीन पर दिख रहे हार्दिक पांड्या को किस करते एक अफगानिस्तानी फैन का वीडियो वायरल हो गया है।

वीडियो में अफगानी फैंस भारत को सपोर्ट करते दिख रहे हैं। इतना ही नहीं हार्दिक पांड्या की पावर हिटिंग देखकर एक अफगानी फैन टीवी में उन्हें चूमता भी दिख रहा है।

इससे ये तो साफ है, कि इस मैच ने पूरी दुनिया को एक साथ जोड़ने का काम किया है।

हार्दिक ने आखिरी ओवर में छक्का लगाकर भारत को जिताने में मदद की थी। हार्दिक ने 17 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाए थे।

इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 148 रनों का लक्ष्य तक किया, जवाब में भारत ने लक्ष्य को 2 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया और 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।

आपको बता दें, इस एशिया कप में भी पाकिस्तान और अफगानिस्तान की भिड़ंत हो सकती है। दोनों टीमें अलग-अलग ग्रुप में हैं लेकिन सुपर-4 में इनका सामना हो सकता है। अफगानिस्तान ने अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका को करारी शिकस्त दी थी। दोनों टीमें फिर से आमने-सामने होती हैं तो क्रिकेट के साथ ही फैंस का उत्साह भी चरम पर होगा।