NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, चोट की वजह से नॉटर्ज टेस्ट सीरीज से हुए बाहर

भारत के खिलाफ होने वाले तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका को तगड़ा झटका लगा है। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉटर्ज चोट के कारण 26 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। ​क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। हालांकि अभी तक मेजबान बोर्ड ने यह नहीं बताया है कि नॉटर्ज की जगह वह किसे टेस्ट टीम में शामिल करेंगे।

प्रोटियाज (दक्षिण अफ्रीकी) गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे लगातार चोटिल होने के कारण भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। दुर्भाग्य से नॉर्टजे भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में गेंदबाजी के लिए पर्याप्त रूप से उबरने में सफल नहीं रहे। चोट से उबरने के लिए नॉर्टजे विशेषज्ञों से सलाह ले रहे है। अभी उनकी जगह किसी और को टीम में शामिल नहीं किया जा रहा है।’ भारत और दक्षिण अफ्रीका के पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। नॉर्टजे की गैर मौजूदगी से दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजी आक्रमण को गहरा धक्का लगा है। उनके बाहर होने के बाद अब कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी पर जिम्मेदारी बढ़ गई है। नॉर्टजे ने आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे। वही मेगा-नीलामी से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने नॉर्टजे को रिटेन करने का फैसला किया था।

28 वर्ष के तेज़ गेंदबाज़ नॉर्टजे के लिए 2021 काफी शानदार रहा है। नॉर्टजे ने इस साल पांच टेस्ट मैचों में 20.76 की औसत से अपनी टीम के लिए 25 विकेट लिए हैं। इसमें उन्होंने 2 बार पांच विकेट चटकाए हैं और उनका बेस्ट 56 रन देकर 6 विकेट रहा है। नॉर्टजे के टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों ने राहत की सांस ली है।


READ ALSO –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn


चीनी कंपनियों को नेपाल ने किया ब्लैकलिस्ट, एयरपोर्ट डेवलपमेंट में धोखाधड़ी का आरोप