NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
IND vs SA : भारत ने जीता सेंचुरियन टेस्ट, साउथ अफ्रीका को 113 रन से हराया

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन के मैदान में खेल गया। भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को इस मैच में 113 रनों से करारी मात दी . भारतीय गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने पहली बार अफ्रीकी टीम को सेंचुरियन के मैदान में हराया है. इस मैच की दूसरी पारी में 305 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 191 रनों पर ही सिमट गई. 3 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया अब 1-0 से आगे है.

गेंदबाजों ने दिलाई जीत
भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों पारियों में अफ्रीकी टीम को कम स्कोर पर रोक दिया। इस मैच की दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए। वही बुमराह के अलावा मोहम्मद शमी ने भी 3 विकेट झटके। दूसरी ओर मोहम्मद सिराज और रविचंद्रन अश्विन ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

305 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम कभी लय में नजर ही नहीं आई. अफ्रीका की ओर से सबसे अधिक रन अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर ने बनाए. उन्होंने इस मैच में 77 रनों की पारी खेली। उनके अलावा साउथ अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। टेम्बा बवूमा 35, क्विंटन डीकॉक ने 21 रन, कीगन पीटरसन ने 17, एडम मार्करम ने 1, रासी वॉन डेर डुसेन ने 11 रन की ही पारी खेली।


READ ALSO –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn


हवा में उड़ रहे विमान के पर गिरी बर्फ की सिल्ली, 200 यात्री थे सवार, जानें फिर क्या हुआ…