NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
IND vs SA: मैच के दौरान भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह इस वजह से मैदान से हुए बाहर

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच के तीसरे दिन सोमवार का खेल जारी है। तीसरे दिन यानी आज के दिन 90 ओवर के बजाय 98 ओवर का खेल खेला जाएगा। सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 327 रन पर ऑल आउट हो चुकी है । मगर भारत ने पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका की हालत भी खराब कर दी है। मेजबान टीम ने लंच के बाद 32 रन पर ही अपने चार विकेट गंवा दिए हैं। भा रतीय टीम को जसप्रीत बुमराह ने पहली सफलता दिलाई। उन्होंने अपने पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर ही साउथ अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर को आउट किया। हालांकि लंच ब्रेक के बाद भारतीय टीम इंडिया की उम्मीदों को उस समय गहरा झटका लगा जब बुमराह चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए।

पारी के 11वें ओवर की पांचवीं गेंद फेंकते हुए जैसे ही बुमराह अपने फॉलो थ्रू पर गए उनका टखना मुड़ गया। बुमराह इतने ज्यादा दर्द में थे कि वे मैदान पर ही लेट गए और दर्द से कराहने लगे। इसके बाद तुंरत बाद भारतीय टीम के फीजियो मैदान पर आए और वह अपने साथ बुमराह को बाहर लेकर गए। वो अपने पैरों पर चलते हुए मैदान के बाहर गए। लेकिन बाद में उनके दाएं पांव पर पट्टी की गई।

बुमराह की चोट पर BCCI ने दिया अपडेट

इस बीच, बुमराह की चोट पर बीसीसीआई ने मेडिकल अपडेट ​जारी किया है। बोर्ड ने कहा है कि पहली पारी इनिंग में बॉलिंग करते वक़्त बुमराह का दाएं टखना मुड़ गया है। मेडिकल टीम ने बुमराह की चोट की देख रेख कर रही है। वह मैदान से बाहर हैं और उनकी जगह बतौर सब्सीट्यूट श्रेयस अय्यर फील्डिंग कर रहे हैं।


READ ALSO –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn


राकेश टिकैत का भाजपा पर निशाना, कहा ‘मथुरा को मुजफ्फरनगर न बनने देना।’