NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
IND vs SA : विराट कोहली ने टॉस जीतकर रचा इतिहास,  पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को तोड़ा रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में जारी पहले टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर इतिहास रच दिया है। विराट टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा टॉस जीतने वाले कप्तान बन गए हैं। टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए कोहली ने यह 30वां टॉस जीता है और इसी के साथ उन्होंने पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड तोड़ा है। कोहली से पहले भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा टॉस जीतने का रिकॉर्ड अजहरुद्दीन के नाम था जिन्होंने अपने करियर के दौरान 29 बार टॉस जीता था।

कोहली और अजहरुद्दीन के अलावा बाकी भारतीय कप्तानों की बात करें तो धोनी ने 26, गावस्कर ने 22 और गांगुली ने 21 बार टेस्ट क्रिकेट में टॉस जीता है।

विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। कोहली ने प्लेइंग इलेवन में तीन तेज गेंदबाज, एक स्पिनर और एक ऑलराउंडर के साथ उतरने का फैसला किया है और उन्होंने बल्लेबाजी में अपने अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे पर भरोसा जताया है जो पिछले कुछ समय से फॉर्म में नहीं चल रहे हैं।

कोहली का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला अभी तक सही साबित हुआ है। टीम इंडिया ने लंच तक बिना विकेट खोए 83 रन बनाए थे। लंच के बाद मयंक अग्रवाल ने अपना 6ठां अर्धशतक भी पूरा किया। खबर लिखे जाने तक भारत ने बिना विकेट खोए 98 रन बना लिए हैं। क्रीज पर मयंक 55 और राहुल 34 रन बनाकर मौजूद हैं।

बता दें, इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने बांह पर काली पट्टी बंधकर मैदान पर उतरी है। यह पट्टी उन्होंने रंगभेद विरोध के अग्रणी नेता रहे आर्कबिशप डेसमंड टूटू के सम्मान में पहनी जिनका आज 90 साल की उम्र में निधन हुआ है।


READ ALSO –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn


चुनाव को लेकर अमित शाह ने विपक्षी पार्टियों पर कसा तंज, बोले- “बुआ बबुआ ने…”