IND vs SA: खराब फॉर्म से गुजर रहे अजिंक्य रहाणे, टेस्ट क्रिकेट में पहली बार हुए ‘गोल्डन डक’ का शिकार

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच जोहानिसबर्ग के द वांडरर्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने पहले टॉस जीता और विराट कोहली की ग़ैरमजूदगी में भारत की कप्तानी कर रहे केएल राहुल ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लंच तक भारतीय टीम ने 53 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। इस दौरान भारत के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का खराब प्रदर्शन जारी रहा और वो गोल्डन डक का शिकार हो गए।

डुआने ओलिवियर की गेंद को रहाणे ने छोड़ने के बजाय उसे खेलने की कोशिश कि मगर वह तीसरी स्लिप में अपनाकैच थमा बैठे। डुआने ओलिवियर का यह लगातार दूसरा विकेट था। इससे पहले उन्होंने अपने पिछली ही गेंद पर चेतेश्वर पुजारा को महज 3 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट किया था। इसके साथ ही ओलिवियर के टेस्ट क्रिकेट में अपना 50 विकेट भी पूरा कर लिया।

हालांकि रहाणे के टेस्ट कैरियर में पहला गोल्डन डक जरूर था मगर इससे पहले भी वह नौ बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। जानकारी के लिए बता दें कि जब भी कोई बल्लेबाज अपनी पारी की पहली ही गेंद पर आउट होता है तो उसे गोल्डन डक कहा जाता हैं।

अगर रहाणे के पिछली 19 पारियों को देखें , तो वह टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पाए हैं। हालांकि खराब प्रदर्शन के बावजूद टीम मैनेजमेंट और कप्तान के भरोसे के कारण उन्हें टेस्ट टीम में जगह मिल जाती है। बता दें कि रहाणे ने आखिरी बार टेस्ट में साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाया था। रहाणे ने पिछली 9 पारियों में दो बार शून्य पर आउट हुए हैं।