NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
IND VS SA: शमी की गेंदबाजी से प्रभावित हुए गौतम गंभीर, कहा- कोई भी टॉप के बल्लेबाज़ उनके सामने टिक नहीं पाएंगे

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच चल रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का निर्णायक और अंतिम टेस्ट मैच केप टाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच का दूसरा दिन भारत के तेज गेंदबाजों के नाम रहा। भारतीय गेंदबाज़ों ने अफ्रीकी टीम को सिर्फ 210 रन पर ही सिमटा दिया। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर ने विकेट झटके। भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण ने बुमराह के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन किया है। बुमराह ने इसी बीच अपने टेस्ट करियर का 7वां 5 विकेट हॉल भी अपने नाम किया। उमेश और शमी को दो-दो विकेट झटके। वही ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने भी एक विकेट लिया।

बुमराह ने अफ्रीका की बल्लेबाजी की कमर जरूर तोड़ी, मगर मोहम्मद शमी के घातक स्पैल को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है, जिसमें उन्होंने काइल वेरेयन और तेंबा बावुमा को एक ही ओवर में आउट कर दिया था। शमी के इस शानदार स्पैल से भारत के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर बहुत प्रभावित हुए। गंभीर ने उनकी तारीफ करते हुए शमी को इस सीरीज का सबसे शानदार तेज गेंदबाज बताया है।

गौतम गंभीर ने एक शो के दौरान कहा कि, ”इस पारी में और पूरी सीरीज के दौरान उन्होंने पूरे दिन खरतनाक गेंदबाजी की है जिस लेंथ पर वह गेंद डालते है, उससे बल्लेबाज खासा परेशान दिखते हैं। किसी भी टॉप लेवल के बल्लेबाज से पूछिए कोई भी शमी का सामना करना नहीं चाहेगा। आगे उन्होंने कहा कि शमी स्टंप के काफी करीब गेंदबाजी करते हैं, इस कारण से उनकी गेंद हमेशा ऑफ स्टंप के आस-पास ही रहती है और वहां से उन्हें तेज़ गति मिलती है और बल्ले का किनारा हासिल होता है।”