IND VS SA: सिर्फ 9 रन बनाकर इस धाकड़ खिलाड़ी को पीछे छोड़ देंगे ईशान किशन, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11
साउथ अफ्रीका और टीम इंडिया के बीच टी-20 सीरीज जारी है बता दें साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरुआती दो मुकाबले हारने के बाद टीम इंडिया ने विशाखापट्टनम में खेले गए तीसरे टी-20 मैच में जोरदार वापसी करते हुए 48 रन से जीत हासिल की। अब इसी लय को बरकरार रखते हुए राजकोट में होने वाले चौथे मैच को जीत कर ऋषभ पंत की सेना सीरीज बराबर करने के इरादे से उतरेगी। मैच शाम 7ः00 बजे शुरू होगा।
First win as #TeamIndia ?? Captain ??
Well done, @RishabhPant17! ??#INDvSA | @Paytm pic.twitter.com/3fhaXK24XX
— BCCI (@BCCI) June 14, 2022
कौन किस पर भारी
इस सीरीज में एक खास ट्रेंड देखने को मिला है। अब तक हुए तीन मैचों में 11वें से 16वें ओवर तक भारत की बैटिंग और बॉलिंग दोनों साउथ अफ्रीका की तुलना में कमजोर साबित हुई है। भारत ने इन ओवरों में 7.72 के रन रेट से बैटिंग की है। वहीं, साउथ अफ्रीका ने 11 के रन रेट से बैटिंग की। इन ओवर्स में साउथ अफ्रीका ने सिर्फ तीन विकेट गंवाए, जबकि भारत ने 6 विकेट गंवाए हैं। हालांकि, पावर-प्ले में भारत ने साउथ अफ्रीका की तुलना में बेहतर परफॉर्म किया है। साउथ अफ्रीका ने पहले तीन मैचों के पावर-प्ले को मिलाकर 7.11 के रन रेट से बैटिंग की है और 6 विकेट गंवाए हैं। दूसरी ओर भारत ने 8.33 रन/ओवर के हिसाब से बैटिंग की और सिर्फ एक विकेट गंवाया है।
Chahal TV is BACK! ? ?
Enjoy this special segment of @yuzi_chahal chatting up with @Ruutu1331 after #TeamIndia's win in Vizag. ? ? – By @28anand
Full interview ? ? #INDvSA | @Paytm https://t.co/nzzoyQBrPO pic.twitter.com/28DH2xK3zt
— BCCI (@BCCI) June 15, 2022
सिर्फ 9 रन दूर हैं ईशान
साल 2022 में टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप-3 स्थान पर एसोसिएट देशों नेपाल, यूएई और रोमानिया के बल्लेबाजों का कब्जा है। बड़ी टीमों के बल्लेबाजों में सबसे आगे वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन हैं। पूरन ने 2022 में 8 मैचों में 348 रन बनाए हैं। इसके बाद भारत के ईशान किशन का नंबर आता है। उन्होंने 8 मैचों में 340 रन बनाए हैं। यानी चौथे टी-20 में 9 रन बनाते ही ईशान किशन निकोलस पूरन से आगे निकल जाएंगे।
Innings Break! #TeamIndia post 179/5 on the board on the back of fifties from @Ruutu1331 & @ishankishan51 and a cameo from @hardikpandya7! ? ?
Over to our bowlers now. ? ?
Scorecard ▶️ https://t.co/mcqjkCj3Jg#INDvSA | @Paytm pic.twitter.com/nMQqlO7nBX
— BCCI (@BCCI) June 14, 2022
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं भुवनेश्वर कुमार
भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इस मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं। भुवी ने इस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 9 मैचों में 14 विकेट लिए हैं। वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो और इंग्लैंड के क्रिस जॉर्डन ही उनसे आगे हैं। इन दोनों ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 15-15 विकेट लिए हैं। इनका रिकॉर्ड तोड़ने के लिए भुवनेश्वर को दो विकेट की जरूरत है।
A look at the Playing XI for the 3rd #INDvSA T20I
Live – https://t.co/mcqjkC20Hg @Paytm https://t.co/quiGdAuBWZ pic.twitter.com/JdYsukd2Iw
— BCCI (@BCCI) June 14, 2022
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
भारतः
ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान), हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल।
साउथ अफ्रीकाः
क्विंटन डिकॉक/रीजा हेनड्रिक्स, तेंबा बाउमा (कप्तान), रेसी वान डेर डुसेन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ड्वेन प्रिटोरियर, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नोर्त्या और तबरेज शम्सी।