Ind VS Sa: पहली जीत की तलाश में टीम इंडिया, इन खिलाडियों के साथ उतर सकती है मैदान में
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जंग जारी है। बता दें 5 मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज शाम 7 बजे से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। पहले दो मैचों में टीम इंडिया को करारी हार झेलनी पड़ी है। अगर आज टीम इंडिया मैच हारती है तो उन्हें सीरीज भी गंवानी पड़ेगी। इससे पहले भारत में साउथ अफ्रीका ने 2015 में वनडे और टी-20 सीरीज अपने नाम की थी। उस समय महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के कप्तान थे। उसके बाद साउथ अफ्रीका कोई भी सीरीज भारत में नहीं जीत पाया है। ऐसे में आज का मैच ऋषभ पंत की टीम के लिए काफी अहम होने वाला है।
Vizag – we are here! ? ?
See you in the Stadium tomorrow. ? ?#TeamIndia | #INDvSA | @Paytm pic.twitter.com/fQlamvOyHn
— BCCI (@BCCI) June 13, 2022
भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टी-20 मुकाबला 4 विकेट से हार गई थी। तीनों फॉर्मेट को मिलाकर ये भारत की साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार 7वीं हार थी। इससे पहले भारत को साउथ अफ्रीका दौरे पर लगातार दो टेस्ट और तीन वनडे मैचों में हार झेलनी पड़ी थी।
South Africa win the 2nd T20I by 4 wickets and are now 2-0 up in the five match series.
Scorecard – https://t.co/pkuUUB966c #INDvSA @Paytm pic.twitter.com/fwlCeXouOM
— BCCI (@BCCI) June 12, 2022
सीनियर खिलाड़ियों पर उठे सवाल
दूसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे। मैच में कोई भी भारतीय बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जमा पाया। कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की पारी लड़खड़ा गई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 6 विकेट के नुकसान पर 148 रन ही बना पाई। वहीं, रविवार को विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह किसी बीच पर अकेले बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वह मालदीव में अपनी पत्नी और बेटी के साथ छुट्टियां मना रहे हैं। इससे कुछ दिन पहले रोहित शर्मा ने भी मालदीव में परिवार के साथ छुट्टी मनाते हुए फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी। अब सवाल उठे रहे हैं कि IPL में खेलने वाले विदेशी खिलाड़ी अपने नेशनल टीम के साथ जुड़ गए हैं तो विराट और रोहित को टीम के साथ जुड़ने में क्या दिक्कत थी।
https://www.instagram.com/p/CetHLYkPh1n/?utm_source=ig_web_copy_लिंक
https://www.instagram.com/p/CeDHCJ6BUdN/?utm_source=ig_web_copy_link
प्लेइंग इलेवन में कुछ ऐसा हो सकता है बदलाव
साउथ अफ्रीका दूसरे टी-20 मैच में जिस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी थी। उसी के साथ उतर सकती है। वहीं, टीम इंडिया अपनी प्लेइंग इलेवन में 3 बदलाव कर सकती है। पिछले दो मैच में कुछ खास नहीं कर पाए ऋतुराज गायकवाड़, अक्षर पटेल की टीम से छुट्टी हो सकती है। वहीं, आवेश खान की जगह उमरान मलिक को टीम में मौका दिया जा सकता है। ऋतुराज की जगह वेंकटेश अय्यर और अक्षर की जगह रवि बिश्नोई खेल सकते हैं।
A look at the Playing XI for the 2nd T20I.
Live – https://t.co/fLWTMjhyKo #INDvSA @Paytm https://t.co/CHnUIyzxlS pic.twitter.com/WGoEuX8X2m
— BCCI (@BCCI) June 12, 2022
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत-
ईशान किशन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल।
साउथ अफ्रीका-
रेजा हेन्ड्रिक्स, रेसी वेन डर डुसेन, टेंबा बावुमा (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, ड्वेन प्रिटोरियस, डेविड मिलर, वेन पर्नेल, तबरेज शम्सी, कगिसो रबाडा, एनरिक नोर्त्या, केशव महाराज।