IND VS SA: केएल राहुल और कुलदीप यादव की जगह लेंगे ये खिलाड़ी, जाने क्या हो सकती है प्लेइंग इलेवन

IPL 2022 खत्म हो चुका है और अब सबकी नजरे इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया की तगड़ी वापसी पर है। बता दें आज यानी 9 जून से भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की घरेलू टी-20 सीरीज का आगाज होगा। पहला मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेला जाएगा। खास बात ये है कि एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड टीम इंडिया का इंतजार कर रहा है। बता दें कि इस मैच को जीतकर टीम इंडिया की नजरें लगातार सबसे ज्यादा टी-20 मैच जीतने के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर होंगी, लकिन इस बात को झुठलाया नहीं जा सकता कि अफ्रीका का भारत में रिकॉर्ड बहुत अच्छा है। यहां अफ्रीका की टीम ने भारत के खिलाफ 4 टी-20 मैच खेले हैं और 3 में टीम को जीत मिली है।

सीरीज से केएल राहुल और कुलदीप यादव बाहर
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की सीरीज से एक दिन पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा। रोहित शर्मा की गैरहाजिरी में कप्तान बनाए गए केएल राहुल चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। साथ ही IPL में शानदार प्रदर्शन करने वाले कुलदीप यादव भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वो भी चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। अब ऋषभ पंत पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। वहीं, हार्दिक पंड्या को टीम का उपकप्तान बनाया गया है।

टॉस जीतना कितना महत्वपूर्ण
दिल्ली में 6 टी-20 मैच खेले गए हैं। 3 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। वहीं, 3 मैच रन चेज करने वाली टीम जीती है। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 155 के आसपास है। वहीं, रन चेज करते वक्त यह औसत गिरकर 145 हो जाता है।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
भारत
ऋषभ पंत (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक

साउथ अफ्रीका
क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, टेंबा बावुमा (कप्तान), एडन मार्करम, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, तबरेज शम्सी, कगिसो रबाडा, एनरिक नोर्त्या, मार्को येन्सन।