IND VS SA: IPL में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद आखिर प्लेइंग इलेवन से बाहर क्यों हैं ये खिलाड़ी
9 जून से दक्षिण अफ्रीका और इंडिया के बीच टी20 सीरीज का आगाज होना है। बता दें इस सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली में खेला जाएगा। ये कयास लगाए जा रहे हैं कि केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में युवा खिलाड़ियों को जगह दे सकती है। ऐसे में दिल्ली में खेले जाने वाले पहले मैच के लिए पूर्व कोच रवि शास्त्री ने अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है। इसमें उन्होंने कई युवा खिलाड़ियों को जगह दी है।
The @Paytm #INDvSA T20I series begins on 9th June. ? ?
Excitement levels ?! ? ?
Take a look at the fixtures ? pic.twitter.com/0VZQfdnT84
— BCCI (@BCCI) June 7, 2022
पूर्व कोच शास्त्री के मुताबिक कप्तान राहुल और टीम मैनेजमेंट युवा खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है। खबरों के मुताबिक शास्त्री ने युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह या उमरान मलिक को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। वहीं हर्षल पटेल और भुवनेश्वर कुमार भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भी शास्त्री ने प्लेइंग इलेवन में जगह दी है।
Back in Blue – Prep mode ?#TeamIndia begin training in Delhi ahead of the 1st T20I against South Africa.@Paytm #INDvSA pic.twitter.com/kOr8jsGJwL
— BCCI (@BCCI) June 6, 2022
रवि शास्त्री ने दिल्ली टी20 की प्लेइंग इलेवन में राहुल और ऋतुराज गायकवाड़ को बतौर ओपनर शामिल किया है। वहीं ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को बतौर बल्लेबाज प्लेइंग इलेवन में जगह दी है। शास्त्री के मुताबिक विकेटकीपर बैट्समैन ऋषभ पंत भी पहले मैच में खेल सकते हैं।
First practice session ✅
Snapshots from #TeamIndia's training at the Arun Jaitley Stadium, Delhi. ? ? #INDvSA | @Paytm pic.twitter.com/6v0Ik5nydJ
— BCCI (@BCCI) June 6, 2022
गौरतलब है कि शास्त्री ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दिग्गज बैट्समैन दिनेश कार्तिक को शामिल नहीं किया है। वहीं स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव भी इस प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं। बता दें कुलदीप के द्वारा इस सीजन आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला ।
18-member #TeamIndia squad for the upcoming five-match Paytm T20I home series against South Africa.#INDvSA @Paytm pic.twitter.com/tK90uEcMov
— BCCI (@BCCI) May 22, 2022
कुछ इस तरह है रवि शास्त्री की अनुमानित प्लेइंग इलेवन :
केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह/उमरान मलिक, हर्षल पटेल ।