IND VS SA: IPL में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद आखिर प्लेइंग इलेवन से बाहर क्यों हैं ये खिलाड़ी

9 जून से दक्षिण अफ्रीका और इंडिया के बीच टी20 सीरीज का आगाज होना है। बता दें इस सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली में खेला जाएगा। ये कयास लगाए जा रहे हैं कि केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में युवा खिलाड़ियों को जगह दे सकती है। ऐसे में दिल्ली में खेले जाने वाले पहले मैच के लिए पूर्व कोच रवि शास्त्री ने अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है। इसमें उन्होंने कई युवा खिलाड़ियों को जगह दी है।

पूर्व कोच शास्त्री के मुताबिक कप्तान राहुल और टीम मैनेजमेंट युवा खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है। खबरों के मुताबिक शास्त्री ने युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह या उमरान मलिक को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। वहीं हर्षल पटेल और भुवनेश्वर कुमार भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भी शास्त्री ने प्लेइंग इलेवन में जगह दी है।

रवि शास्त्री ने दिल्ली टी20 की प्लेइंग इलेवन में राहुल और ऋतुराज गायकवाड़ को बतौर ओपनर शामिल किया है। वहीं ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को बतौर बल्लेबाज प्लेइंग इलेवन में जगह दी है। शास्त्री के मुताबिक विकेटकीपर बैट्समैन ऋषभ पंत भी पहले मैच में खेल सकते हैं।

गौरतलब है कि शास्त्री ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दिग्गज बैट्समैन दिनेश कार्तिक को शामिल नहीं किया है। वहीं स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव भी इस प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं। बता दें कुलदीप के द्वारा इस सीजन आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला ।

कुछ इस तरह है रवि शास्त्री की अनुमानित प्लेइंग इलेवन :
केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह/उमरान मलिक, हर्षल पटेल ।