IND VS WI:  कोहली, रोहित, पंत, बुमराह और हार्दिक के बिना उतरेगी टीम इंडिया,  शिखर धवन के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी

आज से भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का आगाज होना है। पहला मुकाबला आज पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा। यदि दोनों टीमों की पिछले मुकाबले की बात करे तो, हाल ही में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार जीत हासील की है और वहीं वेस्टइंडीज को अपने घरेलू मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ हार मिली है। ऐसे में माना जा रहा है कि भारत की युवा टीम का पलड़ा वेस्टइंडीज पर भारी पड़ने वाला है।

https://www.instagram.com/p/CgR8hYfjloR/?utm_source=ig_web_copy_link

बता दें दोनों टीमों के बीच अब तक 136 मुकाबले खेले गए हैं। भारत को 67 मैचों में जीत और 63 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, 2 मैच टाई रहा है। 4 मैच में कोई रिजल्ट नहीं निकला है। आईए आपको आज होने वाले मुकाबले की पिच, मौसम, और प्लेइंग इलेवन के बारे में बताते हैं…

वेस्टइंडीज ने भारत को आखिरी बार अपने घर में साल 2006 के वनडे सीरीज में हराया था। इसके बाद भारत ने चार बार वेस्टइंडीज का दौरा किया है और हर बार जीत हासिल की है। दोनों टीमों के बीच कुल नौ वनडे सीरीज खेली गई है, जिसमें से पांच में ब्लू आर्मी को जीत मिली है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मुकाबले में रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह नहीं होंगे। शिखर धवन टीम इंडिया की अगुवाई करेंगे। पहले वनडे में शिखर धवन और शुभमन गिल पारी की शुरुआत कर सकते हैं। वहीं, तीन नंबर पर श्रेयस अय्यर के खेलने की उम्मीद है। इसके बाद चार नंबर पर सूर्यकुमार यादव, पांच नंबर पर दीपक हुड्डा और छह नंबर पर संजू सैमसन खेल सकते हैं। रवींद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल स्पिन विभाग संभालेंगे। तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा के कंधों पर रह सकती है।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन-

शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।

वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन-

शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, शमर ब्रूक्स, कीसी कार्टी, निकोलस पूरन (कप्तान), रोमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, कीमो पॉल,अकील हुसैन और अल्जारी जोसेफ।