Independence Day: 15 August के दिन पतंग उड़ाने की है परंपरा, जानें कारण
भारत आज अपना 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। ऐसे में स्वतंत्रता दिवस पर हर बार पतंग उड़ाई जाती हैं।
लेकिन क्या आप जानते है कि 15 अगस्त के दिन पतंग क्यों उड़ाई जाती है? शायद आप यह नहीं जानते होंगे।
ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे है कि आखिर इस दिन क्यों पतंगें उड़ाई जाती है। तो चलिए जानते है…
दरअसल, अगस्त में पतंग उड़ाने की शुरुआत 1927 में हुई थी। 1927 में पहली बार साइमन कमीशन के विरोध में स्वतंत्रता सेनानियों ने ‘साइमन गो बैक’ के नारों वाली पतंगे उड़ाईं थी।
जिसके बाद यह परंपरा शुरू हुई और आज तक जारी है। ऐसे में भारत के लोग इस पतंग उड़ाकर अपनी स्वतंत्रता को सेलिब्रेट करते हैं। इस बीच पिछले कुछ वक्त से अलग-अलग थीम पर बनी हुई पतंगे दिखाई देनी लगी हैं।
आपको बता दें कि देश के कई शहरों में 15 अगस्त के मौके पर खूब पतंगबाजी होती है।
दिल्ली समेत उत्तर भारत के सभी शहरों में स्वतंत्रता दिवस को पूरे जोश के साथ मनाया जाता है। कई लोगों को तो इस दिन का खास इंतजार रहता है। ऐसे में पतंग के लेकर लोगों में इतनी होड़ रहती है कि हर व्यक्ति बड़ी से बड़ी पतंग उडाना चाहता है।
इसलिए 15 अगस्त पर उड़ाई जाती है पतंग।