भारत और यूके के बीच भारत-यूके मुक्त व्यापार समझौते (FTA) के दूसरे दौर की बातचीत पूरी
भारत और यूके ने भारत-यूके मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के दूसरे दौर की बातचीत पूरी कर ली।
भारतीय अधिकारियों के एक शिष्टमंडल ने लंदन में तकनीकी बातचीत में हिस्सा लिया। बातचीत हाइब्रिड माध्यम से की गई, जिसके तहत कुछ वार्ताकारों ने यूके वार्ता केंद्र में बातचीत में हिस्सा लिया और अन्य लोगों ने वर्चुअल माध्यम से वार्ता में शिरकत की।
इस दौर की बातचीत में संधि के मसौदे को साझा किया गया और उसके अधिकतर अध्यायों पर चर्चा की गई। इसी के आधार पर समझौता किया जायेगा। दोनों पक्षों के तकनीकी विशेषज्ञों ने अलग-अलग 64 सत्रों में एक-साथ चर्चा की। इन चर्चाओं में 26 नीतिगत विषय शामिल थे।
बातचीत के तीसरे दौर की मेजबानी भारत करेगा, जो अप्रैल 2022 में होनी है।