भारत एवं अमेरिका रक्षा औद्योगिक सुरक्षा में संयुक्त कार्यदल का गठन करेंगे

भारत और अमेरिका ने अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों पर व्यापक सहयोग के लिए औद्योगिक सुरक्षा पर एक संयुक्त कार्य समूह का गठन करने का फैसला किया है।

अधिकारियों ने बताया कि समूह के गठन का सैद्धांतिक फैसला शुक्रवार को संपन्न हुए पांच दिवसीय भारत-अमेरिका औद्योगिक सुरक्षा समझौता (आईएसए) सम्मेलन में किया गया। दिल्ली में आयोजित सम्मेलन का उद्देश्य दोनों देशों के रक्षा उद्योगों के बीच गोपनीय सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए एक प्रोटोकॉल विकसित करना है।

दोनों देशों के रक्षा उद्योगों के बीच वर्गीकृत सूचनाओं के आदान-प्रदान की सुविधा के लिए दिसंबर 2019 में आईएसए पर हस्ताक्षर किए गए थे। यह आईएसए के कार्यान्वयन के लिए एक रोडमैप बनाने के लिए आयोजित किया गया था।

डीएसए ने रोडमैप की तैयारी में भारतीय रक्षा उद्योगों का भी दौरा किया। शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों पक्ष भारत-अमेरिका औद्योगिक सुरक्षा संयुक्त कार्य समूह की स्थापना के लिए सैद्धांतिक रूप से सहमत हुए।

यह समूह नीतियों और प्रक्रियाओं पर तेज़ी से काम करने के लिए समय-समय पर बैठक करेगा जिससे रक्षा उद्योग अत्याधुनिक रक्षा प्रौद्योगिकियों पर सहयोग कर सकेंगे।