भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 16 रन से हराया; अपने घर पर पहली बार जीती टी20I सीरीज़
भारत ने दूसरे टी20I में दक्षिण अफ्रीका को 16-रन से हराकर 3-मैच की सीरीज़ में अजेय बढ़त बना ली है। टीम इंडिया ने पहली बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर टी20 सीरीज अपने नाम की है।
.@klrahul bags the Player of the Match award as #TeamIndia seal a win in the second #INDvSA T20I. 👍 👍
Scorecard 👉 https://t.co/58z7VHliro pic.twitter.com/HM9gTI7tzo
— BCCI (@BCCI) October 2, 2022
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 237 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों में 61 रन और केएल राहुल ने 28 गेंदों में 57 रन की पारी खेली।
जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम को निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 221 रन ही पर ही थाम दिया।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह।
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), राइली रूसो, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिच नोर्त्जे, लुंगी एनगिडी।