भारत ने तीसरे टी-20 में 17 रनों से हराकर 3-0 से सीरीज जीती
कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेली गई आखिरी मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 17 रनों से हराया. भारत की ये लगातार दूसरी टी20 सीरीज जीत है.
इसके साथ ही मेहमान टीम का सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप हो गया. इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम वनडे सीरीज भी 3-0 से हारी थी.
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 184 रन बनाए. इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारी खेली. उन्होंने 31 गेंदों का सामना करते हुए 65 रन बनाए. जबकि वेंकटेश अय्यर ने 19 गेंदों में नाबाद 35 रन बनाए. वेंकटेश ने इस पारी में 4 चौके और 2 छक्के भी जड़े. ओपनर ईशान किशन ने 34 और श्रेयस अय्यर ने 25 रनों का योगदान दिया.
भारत के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 167 रन ही बना सकी. टीम लिए निकोलस पूरन ने अच्छी पारी खेली. उन्होंने 47 गेंदों का सामना करते हुए 61 रन बनाए. उन्होंने इस पारी में 8 चौके और एक छक्का भी लगाया. जबकि रोवमैन पॉवेल ने 14 गेंदों का सामना करते हुए 25 रन बनाए. उनकी इस पारी में दो चौके और दो छक्के भी शामिल रहे.
𝐓𝐇𝐀𝐓. 𝐖𝐈𝐍𝐍𝐈𝐍𝐆. 𝐅𝐄𝐄𝐋𝐈𝐍𝐆 ☺️ ☺️
What a performance this has been by the @ImRo45 -led #TeamIndia to complete the T20I series sweep! 🏆 👏#INDvWI | @Paytm pic.twitter.com/L04JzVL5Sm
— BCCI (@BCCI) February 20, 2022
टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन: रितुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, अवेश खान।
वेस्टइंडीज प्लेइंग इलेवन: शाई होप, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पावेल, रस्टन चेज, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, फैबियन एलन, रोमारियो शेफर्ड, हेडन वाल्श, डोमिनिक ड्रेक्स।