India-China Standoff: LAC पहुंचे आर्मी चीफ नरवणे, तैयारियों का लिया जायजा
इंडिया और चाइना के बीच में तनाव जारी है। इस तनाव के बीच में भारतीय सेना प्रमुख पैंगोंग सो लेक के दक्षिणी हिस्से वाले फॉरवर्ड इलाकों का दौरा किया है। यहाँ उन्होंने वर्तमान स्थिति का भी जायजा लिया।
इस बात कि जानकारी भारतीय सेना ने अपने ट्वीटर अकाउंट से साझा किया। सेना ने बताया कि नरवणे ने LAC पर चल रहे विवाद की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया। सेना ने आगे कहा कि जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी), फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स और अन्य स्थानीय कमांडरों ने हमारी सेना की ऑपरेशनल तैयारियों के बारे में जानकारी दी।