वैक्सीनिशन में अमेरिका को पीछे छोड़, फ्रांस, इटली, जापान से आगे निकल गया इंडिया: जेपी नड्डा
असम भाजपा राज्य कार्यकारिणी की बैठक को बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संबोधित करते हुए कहा कि 5 साल पहले, जब 15 साल कांग्रेस की सरकार रही थी तो उस समय असम में सांप्रदायिकता और अलगाववाद के बीच बोये जा रहे थे तथा विकास को नकारा जा रहा था, लेकिन असम की जनता ने उन्हें नकार दिया और बीजेपी को मौक़ा दिया।
5 साल पहले, जब 15 साल कांग्रेस की सरकार रही थी तो उस समय असम में सांप्रदायिकता और अलगाववाद के बीच बोये जा रहे थे तथा विकास को नकारा जा रहा था, लेकिन असम की जनता ने उन्हें नकार दिया और बीजेपी को स्वीकारा: असम भाजपा राज्य कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते जे.पी. नड्डा, BJP pic.twitter.com/xqJbMsq5IO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2021
वहीँ उन्होंने इस दौरान कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस टूलकिट में लिखा है कि योग और असम की चाय को बदनाम करो। जिससे हमारी दुनिया में ख्याति होती है, ये उसे बदनाम करने की बात करते हैं। इसके लिए उन्हें कोई माफ नहीं करेगा।
बीजेपी के अध्यक्ष ने टीकाकरण को लेकर कहा कि भारत का टीकाकरण कार्यक्रम दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे तेज कार्यक्रम है। आज हम अमेरिका को पीछे कर चुके हैं भारत में 32.36 करोड़ टीके लगाए गए, जबकि अमेरिका में अब तक 32.33 करोड़ टीके लगाए गए हैं। टीकाकरण में हम ब्रिटेन, इटली, जर्मनी और फ्रांस से भी आगे निकल गए हैं।