NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
टी20 एशिया कप के इतिहास में श्रीलंका से पहली बार हारा भारत

श्रीलंका ने मंगलवार को एशिया कप 2022 के सुपर 4 चरण में भारत को 6 विकेट से हरा दिया।

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 173 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका ने 19.5 ओवर में 174 रन बनाकर मैच जीत लिया।

टी20 एशिया कप के इतिहास में श्रीलंका के खिलाफ भारत की यह पहली हार है। सुपर 4 में पाकिस्तान व श्रीलंका के खिलाफ हार के साथ ही भारत टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने की दौड़ से लगभग बाहर हो गया है।

India vs Sri Lanka Playing XI

भारत की प्‍लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, दनुष्का गुणथिलका, भानुका राजपक्षे, वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षणा, असिथ फर्नांडो, दिलशान मदुशंका।