NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
पहले दिन भारत ने बनाया 258/4, अय्यर और जडेजा ने संभाली पारी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 258 रन रहा। भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। दिन के खत्म होने तक अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे श्रेयस अय्यर ने 136 गेंदों पर 75 रन और ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा ने 100 गेंदों पर 50 रन के स्कोर पर नाबाद है।

अय्यर-जडेजा के बीच शतकीय साझेदारी
भारतीय टीम ने अपने पहले चार विकेट 145 के स्कोर पर गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद 5वें विकेट के लिए डेब्यू कर रहे श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा ने 208 गेंदों पर 113 रन की साझेदारी कर टीम इंडिया की पारी को संभाल लिया। दोनों ही बल्लेबाज़ों ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को विकेट का कोई मौका नहीं दिया और बड़ी समझदारी के साथ दोनों ने बल्लेबाजी करते नजर आए।

अय्यर की फिफ्टी
नंबर-5 पर खेलते हुए श्रेयस अय्यर ने 94 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। ऐसा करके डेब्यू टेस्ट इंनिंग्स में 50+ का स्कोर बनाने वाले अय्यर भारत के 47वें बल्लेबाज़ बने। वहीं, अय्यर भारतीय जमीन पर टेस्ट इंनिंग्स में 50+ स्कोर बनाने वाले 25वें खिलाड़ी बने। साथ ही टेस्ट डेब्यू में न्यूजीलैंड के खिलाफ 50+ बनाने वाले अय्यर चौथे भारतीय रहे।

रवींद्र जडेजा ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 97 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। टेस्ट क्रिकेट में उनका ये 17वां और NZ के खिलाफ दूसरा अर्धशतक और भारतीय सरजमीं पर 10वां अर्धशतक रहा।

जेमीसन के आगे सब फेल
टीम इंडिया का पहला विकेट 7.5वें ओवर में मयंक अग्रवाल के रूप में गिरा। मयंक (13) रन बनाकर काइल जेमीसन की गेंद पर विकेट के पीछे टॉम ब्लंडेल को अपना कैच दे बैठे। दूसरे विकेट के लिए चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल ने 133 गेंदों पर 61 रन जोड़े। लंच के ठीक के बाद पहले ही ओवर में तेज़ गेंदबाज़ जेमीसन ने गिल को क्लीन बोल्ड कर NZ को दूसरी कामयाबी दिलाई। भारत को तीसरा झटका टिम साउदी ने पुजारा (26) को आउट कर पहुंचाया। चौथे विकेट के लिए रहाणे और अय्यर ने 70 गेंदों पर 39 रन जोड़े। अभी ये जोड़ी विकेट पर नजरें जमा ही रही थी कि जेमीसन ने रहाणे (35) को बोल्ड कर दिया।