आज़ादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर हुए मैच में इंडिया महाराजा ने वर्ल्ड जायंट्स को हराया
भारत की आज़ादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर हुए विशेष टी20 मैच में शुक्रवार को हरभजन सिंह के नेतृत्व वाली इंडिया महाराजा ने जैक कैलिस की कप्तानी वाली वर्ल्ड जायंट्स को 6-विकेट से हरा दिया।
वर्ल्ड जायंट्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 170/8 का स्कोर बनाया था। इंडिया महाराजा ने 18.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
इस मैच का मकसद पूर्व दिग्गज कपिल देव की एनजीओ खुशी फाउंडेशन के लिए रकम जुटाना है। खुशी फाउंडेशन लड़कियों की शिक्षा के लिए काम करती है।
🙌🏼💯 WHAT A GAME! Powered by Tanmay Srivastava and Yusuf Pathan's knocks, India Maharajas pick up the W in this special match 🎯#LLCT20 #LegendsLeagueCricket #BossLogonKaGame #BharatArmy pic.twitter.com/yFQnYfmj0p
— The Bharat Army (@thebharatarmy) September 16, 2022
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
वर्ल्ड जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): हैमिल्टन मसाकाद्जा, जैक्स कैलिस (कप्तान), थिसारा परेरा, डेनियल विटोरी, केविन ओ ब्रायन, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), टिम ब्रेसनन, फिदेल एडवर्ड्स, मुथैया मुरलीधरन, मोंटी पनेसर, ततेंदा तैबू
भारत महाराजा (प्लेइंग इलेवन): वीरेंद्र सहवाग, तन्मय श्रीवास्तव, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मोहम्मद कैफ, मनविंदर बिस्ला, इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह (कप्तान), जोगिंदर शर्मा, पंकज सिंह, एस श्रीसंत